सूक्ष्मदर्शी के खोज का इतिहास

 सूक्ष्मदर्शी के खोज का इतिहास 


चित्र : सूक्ष्मदर्शी का इतिहास 


सूक्ष्मदर्शी की खोज का इतिहास लेंसों की खोज जुड़ा हुआ है। विभिन्न प्रकार के आवर्धक लेंसों से (Magnifying lenses) की खोज के पश्चात् प्रथम संयुक्त सूक्ष्मदर्शी (Compound microscope) की खोज हुई। प्रथम संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की खोज का श्रेय जेनसेन एवं जेनसेन (Jansen and Jansen, 1590) को जाता है। इन्होंने लेंसों के संयोजन से इस सूक्ष्मदर्शी का निर्माण किया । इन लेंसों को इन्होंने 18" × 2" आकार, की एक पाइप में फिट करके सूक्ष्मदर्शी का निर्माण किया। इस सूक्ष्मदशी द्वारा किसी वस्तु को कई गुना बड़ा करके । देखा जा सकता था।


रॉबर्ट प्रारंभिक प्रकार के सूक्ष्मदर्शी (Primitive microscope) हुक (Robert Hooke, 1665) ने एक का निर्माण किया तथा उसकी सहायता से कॉर्क कोशिकाओं । का अध्ययन किया।