सुकाय की बाह्य आकारिकी

 सुकाय की बाह्य आकारिकी

(MORPHOLOGY OF THALLUS) ऐन्थोसिरॉस का सूकाय छोटा (Small), भूशायी (Prostrate), गहरा हरा (Dark groen), द्विभाजित

शाखित (Dichotomously branched) एवं पृष्ठाधारी (Dorsiventral) युग्मकोद्भिद (Gametophyte) के रूप में होता है। इसका सूकाय पालित (Lobed) होता है तथा ये पालियाँ पुनः विभाजित होती हैं। इसके सुकाय में मध्य शिरा (Mid rib) का अभाव होता है। सूकाय का रंग गहरा हरा (Dark green) होने का प्रमुख कारण सूकाय में नॉस्टॉक (Nastoc) की कॉलोनियों की उपस्थिति होती है।

चित्र : एंथोसिरॉस अकारिकी - (A) सूकाय की पृष्ठ सतह , (A) सुकाय की अधर सतह (C-D) ऐ. इरेक्ट्स  

सूकाम को अधर सतह (Ventral surface) पर बहुत से चिकनी भित्ति वाले मूलाभास (Smous walled rhizoids) पाये जाते हैं। शल्क (Scales) एवं गुलिकीय मूलाभासों (Tuberculated rhizoids) अभाव होता है। सूकाय मूलाभासों के द्वारा अधोस्तर पर स्थिर रहता है तथा भूमि से जल एवं खनिज पदार्थों क अवशोषण करता है। परिपक्व सूकायों की पृष्ठ सतह पर कुछ सींगनुमा (Horn like) उपांग (Appendages) पाये जाते हैं, जिन्हें स्पोरोगोनिया (Sporogonia) या स्पोरोफाइट कहते हैं।