ऐन्थोसिरॉस (ANTHOCEROS)

 

ऐन्थोसिरॉस (ANTHOCEROS)



वर्गीकृत स्थिति (Systematic Position)


प्राप्ति स्थान (Occurrence)

ऐन्थोसिरॉस की लगभग 200 प्रजातियाँ ज्ञात हैं, जो कि विश्व के सभी शीतोष्ण (Temperate) तथा उष्णकटिबन्धीय (Tropical) क्षेत्रों में वितरित हैं। इसकी सभी प्रजातियाँ नम एवं छायादार स्थानों में पायी जाती है। भारतवर्ष में इसकी 25 प्रजातियाँ रिपोर्ट की गई हैं, जो कि प्रायः नम चट्टानों, भीगी छायादार भूमि एवं छायादार नदियों के किनारे की नम भूमि पर पायी जाती हैं।

ऐन्थोसिरॉस हिमालयेन्सिस (Anthoceros himalayensis), ऐ. इरेक्टस (A. eractus) एवं ऐ. चाम्बेन्सिस (A. chambensis) आदि प्रमुख भारतीय प्रजातियाँ हैं, जो कि हिमालय, मसूरी और शिमला की पहाड़ियों में पायी जाती है। कैवर्स (Cavers, 1911) के अनुसार, ऐन्थोसिस की कुछ प्रजातियाँ सड़ी- गली लकड़ियों के ऊपर भी उगती हैं।